इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

महिला थाना में काउंसलिंग कर टूटने से बचाया एक और परिवार.

महिला थाने का उद्देश्य है

कि टूटते बिखरते परिवारों को अगर प्यार से समझाया जाए या प्यार की डोर से बांध दिया जाए और परिवार की आपसी तालमेल बना रहे और किसी का परिवार टूटने से बच जाए इससे अच्छा कार्य नहीं हो सकता। किसी परिवार को टूटने से बचाने पर आनंद का अनुभव होता.परिवार में आपसी तालमेल बना रहे यह हमारी प्राथमिकता है इसी कोशिश में काउंसलिंग के द्वारा टूटने से बचा एक और परिवार…
इंदौर पुलिस शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन भी बखूबी कर रहीं हैं.

महिला थाना इंदौर पर एक पीड़िता के द्वारा पति सास-ससुर के विरुद्ध घरेलू हिंसा करने संबंधी शिकायत दर्ज की , पारिवारिक मामला है तो शिकायत जांच एवं काउंसलिंग करवाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के द्वारा उप निरीक्षक दुर्गा सूर्यवंशी को यह कार्य दीया.
उप निरीक्षक के द्वारा जब पीड़िता से विस्तृत चर्चा की गई तब उसने यह बताया कि 15 दिन पहले सभी ने लड़ाई झगड़ा करके पीड़िता को उसकी दोनों बेटियों के साथ ससुराल गुजरात से मायके इंदौर भेज दिया.
पीड़िता अपना घर नहीं तोड़ना चाहती थी वह चाहती थी कि दोनों बच्चियों का भविष्य खराब ना हो और एक बार उसके ससुराल पक्ष को बुलवाकर समझाया जाए.
तत्काल उप निरीक्षक के द्वारा आवेदक पक्ष ससुराल पक्ष को फोन कर इंदौर महिला थाने में उपस्थित होने को कहा गया. ससुराल पक्ष महिला थाना उपस्थित हुआ तब पीड़िता और पति सास  की काउंसलिंग करवाई गई.

छोटी-छोटी बातों को बात का बतंगड़ बनाना.
पारिवारिक विवाद में यह बातें बहुत आम होती हैं दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाई गई। छोटी-छोटी बातों पर आपस में नहीं झगड़ना है एक दूसरे का सम्मान करना है. किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करनी है अपना अच्छा बुरा क्या है यह समझना है दोनों बेटियों व स्वयं के उज्जवल भविष्य के लिए एक दूसरे को समझते हुए वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाना.

पति पत्नी दोनों ने अपनी अपनी गलतियों को एक दूसरे के सामने माना और भविष्य में इस तरह की गलतियां विवाद की पुनरावृत्ति ना करने का एक दूसरे को वादा किया और आपस में सहमति से राजीनामा किया। इस तरह महिला थाना इंदौर के द्वारा थोड़े से प्रयास से एक परिवार को बिखरने से टूटने से बचाया.

महिला थाना द्वारा यह कार्य निरंतर जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: