जबलपुरमध्य प्रदेश

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने पदभार संभाला

म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक का पदभार आज अनय द्विवेदी, आई.ए.एस. ने संभाल लिया । पदभार ग्रहण करते ही नवागत प्रबंध संचालक ने कंपनी के कार्पोरेट मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक ली तथा कंपनी की कार्यप्रणाली को समझा । बैठक को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति करना तथा शासन की योजनाओं को पूर्णतः लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी । उपभोक्ताओं की शिकायतों का न्यूनतम समयावधि में निराकरण करने तथा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कार्ययोजना के तहत कार्य किया जाएगा ।

अनय द्विवेदी भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2010 बैच के अधिकारी हैं। वे सहायक कलेक्टर के रूप में अगस्त 2010 से अगस्त 2012 तक खंडवा में पदस्थ रहे। अगस्त 2012 से मई 2013 तक छतरपुर के बिजावर और मई 2013 से जून 2013 तक टीकमगढ़ के निवाड़ी में एसडीएम के पद पर कार्यरत रहे। श्री द्विवेदी ने जून 2013 से अक्टूबर 2015 तक टीकमगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार संभाला। अक्टूबर 2015 में उनकी नियुक्ति ग्वालियर नगर पालिक निगम में कमिश्नर के रूप में हुई और जहां वे जून 2017 तक पदस्थ रहे।

अनय द्विवेदी को जून 2017 में हरदा का कलेक्टर नियुक्त किया गया और वे यहां अगस्त 2018 तक पदस्थ रहे। इसके पश्चात् उन्होंने मंडला के कलेक्टर की जिम्मेदारी अगस्त 2018 से दिसंबर 2018 तक संभाली। जून 2019 में श्री द्विवेदी को लेंड रिकार्डस में अतिरिक्त कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया। अप्रैल 2020 में उन्हें मध्यप्रदेश टूरिज्म डेव्लपमेंट कार्पोरेशन का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया। इस पद पर वे मई 2020 तक कार्यरत रहे। श्री अनय द्विवेदी को मई 2020 में खंडवा का कलेक्टर नियुक्त किया गया। उन्होंने इस पद की जिम्मेदारी एक वर्ष 8 माह तक संभाली।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: