महिला से दुष्कर्म का एक आरोपी इंदौर से गिरफ्तार ब्लैकमेल कर महिला से 60 लाख वसूलने आरोप

उदयपुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इंदौर पुलिस की सहायता से किया आरोपी को गिरफ़्तार
इंदौर। महिला से दुष्कर्म के मामले में उदयपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी को इंदौर के लसूड़िया थाने इलाके से सोमवार को गिरफ्तार किया है । आरोपी को गिरफ्तार करने लिए उदयपुर के सूरजपोल थाने की पुलिस को काफी मशक्कत के बाद लसूड़िया थाने की पुलिस की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी से दुष्कर्म में उपयोग में लाई गई स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त की हैं । आरोपी ने पीड़ित महिला के अशील फोटो वीडियो दिखाकर सोसल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 60 लाख रुपये वसूली का आरोप लगाया हैं । मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच उदयपुर पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी कर रही है ।
जानकारी अनुसार राजस्थान के राजसमन्द की एक महिला ने इंदौर विजयनगर निवासी विशाल पवार पिता निहाल सिंह व उसके साथी पर अपने ऊपर दुष्कर्म कर अशील फोटो वीडिया बनाकर ब्लैकमेल कर 60 लाख रुपये वसूली का आरोप लगाते हुए उदयपुर के सूरजपोल थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी को सौपी गई । मुकदमा दर्ज होने के बाद महिला के बताए अनुसार आरोपी ने फेसबुक पर दोस्ती करते हुए महिला को इंदौर शहर में प्रोपर्टी खरीदने का ऑफर दिया कहा कि तुम 20 लाख रुपया दो में तुम्हे इंदौर की प्राइम लोकेशन सेटेलाइट में अच्छा मकान या प्लाट दिला दूँगा जिस पर पीड़िता आरोपी पर विश्वास करते हुए दिसम्बर 2020 को आरोपी विशाल पवार अपने सहयोगी के के बताए अनुसार उदयपुर बस स्टैंड बुलाया । आरोपियो ने पीड़िता को अपनी स्कार्पियो कार में बिठाकर ठंडा पेय पिलाया जिस पर पीडिता बेसुध हो गई । आरोपियों ने मौका देखकर पीड़िता से दुष्कर्म किया और फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए बार बार दुष्कर्म के साथ अलग अलग समय पर पीड़िता से करीब 60 लाख रुपये वसूल कर लिए । पीड़िता ने बताया कि आरोपी इंदौर के सेटेलाइट जंक्शन में प्रॉपर्टी डीलर राकेश शर्मा , माहेश्वरी और काले जी नाम के लोगो का सेटेलाइट एरिया में प्रॉपर्टी के काम के साथ क्लब जंक्शन नाम से जिम होटल रेस्टोरेंट में मैनेजर का काम करता है । पीडिता ने बताया कि आरोपी अपने तीनो मालिक के नाम से राजनैतिक रसूक की बार बार धमकियां देता रहता था। ओर उनको खुश करने के लियर महिला पर दबाव बनाता था महिला के न मानने पर महिला के साथ मारपीट भी करता था आरोपी ने दो या तीन बार तो अपने साथ बंदूक ओर पिस्टल दिखाकर भी दुष्कर्म व पैसे वसूलने के कृत्य किया था