प्रत्यंचा

अमरावती सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र – कहा जिस तरह आज मेरा अपमान हुआ यह पूरे देश की महिलाओं का अपमान

अनुभव अवस्थी

महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें संसद परिसर में धमकी देते हुए कहा कि तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालूंगा। राणा ने बताया कि सचिन वाजे के मामले को उठाने के बाद मुझे इस तरह की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शिवसेना की तरफ से मेरे ऊपर तेजाब डालने की धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से मुझे शिवसेना की तरफ से धमकी दी जा रही है यह सिर्फ मेरा अपमान नहीं है बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। इसलिए मैं अरविंद सावंत पर कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई की मांग करती हूं।

नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में बताया कि जब शिवसेना सांसद सदन से वॉकआउट करके बाहर जा रहे थे, तभी अरविंद सावंत मेरे पास आए और बोले तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मुझे कई बार शिवसेना के लेटरहेड पर, फोनपर और मेरे चेहरे पर तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी मिली है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने संसद में सचिन वाजे मामले में जांच की मांग की। राणा ने कहा कि आखिर किस आधार पर सचिन वाजे को फिर से पुलिस सेवा में बहाल किया गया? राणा ने इसके अलावा यह भी कहा कि इससे पहले भी शिवसेना के लेटर हेड और फोन पर मेरे चेहरे पर तेजाब डालने की एवं जान से मारने की धमकी कई बार मिली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिवसेना सांसद ने आज मुझे धमकी दी है यह मेरा अपमान ही नहीं, पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। इसलिए मैं अरविंद सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई मांग करती हूं। आपको बता दें कि संसद में वाजे मामले पर बोलते हुए नवनित रवि राणा ने कहा कि कि 16 साल के लिए एक आदमी को किस आधार पर निलंबित किया गया और जेल में बंद कर दिया गया? जब भाजपा की सरकार थी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सचिन वाजे को वापस बुलाने के लिए कहा गया था,। परंतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे मना कर दिया था। जब ठाकरे सरकार में आए, तो उन्होंने वाजे को बहाल कर दिया।

वहीं इस मामलेे के सामने आने पर जवाब देते हुए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि सांसद नवनीत राणा द्वारा लगाए गए आरोप सरासर झूठ हैं। सांसद ने कहा, ‘अगर किसी ने देखा हो कि मैंने नवनीत राणा को धमकाया हो तो बता सकते हैं।’ सांसद ने कहा कि सांसद नवनीत राणा की बॉडी लैंग्वेज ठीक नहीं रहती है और वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति सही शब्दों का इस्तेमाल नहीं करती हैं।’ शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सरासर झूठा बताया है। उनका कहना है कि नवनीत कौर आते-जाते उनसे भैया-दादा कहकर ही बात करती हैं। एक महिला को धमकाना शिवसैनिक का धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका बात करने का तरीका अच्छा नहीं लगता। आप उनके वीडियो देख लीजिए। वो तो पहले से ऐसी बातें करती आई हैं। फिर भी हमने कभी उन्हें कुछ नहीं बोला। आज भी वही हुआ। शून्यकाल में भाजपा के 6-6 सदस्य खड़े हो जाते हैं और हर एक को बोलने की अनुमति दी जाती है और हर एक वही विषय उठाता है। इसलिए ये भी खड़ी हो गईं। और फिर हम लोग इनके खिलाफ वेल में जाकर चिल्ला रहे थे।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: