शशि थरूर को भाजपा आयी टी सेल के हेड अमित मालवीय ने दी नासियत

शशि थरूर ने ट्वीट कर सुमित्रा महाजन के निधन की झूठी खबर दी थी ।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन की मौत की झूठी खबर शेयर कर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने उन्हें इसके लिए लताड़ लगाई है। इससे पहले खुद सुमित्रा महाजन भी इस पर नाराजगी जता चुकी हैं। अमित मालवीय ने ट्वीट कर थरूर के साथ खबर प्रसारित करने वाले मीडिया संस्थानों पर भी निशाना साधा है। मालवीय ने थरूर को संबोधित करते हुए ट्वीट में लिखा है कि लोगों को मृत घोषित करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर क्यों ले ली है। क्या यह अच्छा नहीं होगा कि ये काम इलाज करने वाले डॉक्टर्स और परिजनों के लिए छोड़ दिया जाए।

थोड़ी देर बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर ताई के स्वस्थ होने की जानकारी दी, तब जाकर इन अफवाहों पर विराम लगा।
ताई एक दम स्वस्थ है । भगवान उन्हें लम्बी उमर दे । https://t.co/bQQMp9BqUv
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 22, 2021