इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश
फोटो निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत विशेष कैंप की तिथियों में हुआ संशोधन।

संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी इंदौर द्वारा बताया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम जारी किया गया था। जारी कार्यक्रम में पुनरीक्षण गतिविधियों में निर्धारित किए गए विशेष कैम्प की तिथियों में संशोधन किया गया है। संशोधित जानकारी के अनुसार विशेष कैंप की तिथि शनिवार 12 नवंबर एवं रविवार 13 नवंबर 2022 तथा शनिवार 19 नवंबर एवं रविवार 20 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इंदौर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सभी बीएलओ को संशोधित तिथियों से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।