एम्बुलेंस कर्मी की समझदारी से गूंजी किलकारी

एम्बुलेंस कर्मी द्वारा नॉर्मल डिलीवरी कराई गई
रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी
प्रत्यंचा न्यूज़
ब्यूरो फ़िरोज़ाबाद
फ़िरोज़ाबाद– कोराना की वजह से पूरा देश महामारी की संकट से जूझ रहा है।वहीं इस संकट के दौर में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।अपनी जान जोखिम में डाल कर और एक मीटर से कम दायरे मै रहकर एंबुलेंस कर्मचारी उपचाधीन और गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सेवा दे रहे है।
जनपद के प्रोग्राम मैनेजर श्री मनोज यादव जी ने बताया कि फिरोजाबाद के ग्राम मोड़ा में इरफ़ान की पत्नी सोनिया ने गुरुवार को 12 बजे एक बेटी को जन्म दिया।
एम्बुलेंस कर्मी द्वारा नॉर्मल डिलीवरी कराई गई।
एंबुलेंस कर्मी रिषभ कुमार तथा उनके पायलट सुनीत कुमार ने बताया कि सोनिया कि पीड़ा शुरू हुई तब उन्हें 102 नंबर पर काल आया और थोड़ी देर के पश्चात एंबुलेंस घर पहुंच गई।प्रशव पीड़ा अधिक होने की वजह से ई एम टी रिषभ कुमार की सहायता से सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में कराया गया। इस कोराना काल में एंबुलेंस कर्मियों का योगदान बहुत ही सराहनीय है। एंबुलेंस कर्मी ने उपचार दिनों उपचारधीनों के साथ साथ महिला को अस्पताल भी पहुंचाया।
एम्बुलेंस यूनियन के जिला अध्यक्ष संजू ने बताया कि सभी कर्मचारी निरंतर अपने कार्यों को नियमित रूप से कर रहे है और करते रहेंगे। ऐसी महामारी में सभी एंबुलेंस कर्मचारी रात दिन सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे।