इंदौर के अंबिकापुरी रहवासी संघ द्वारा, पुजारी द्वारा की जा रही मनमानी और अनैतिक घटना को लेकर चर्चा…

इंदौर के अंबिकापुरी रहवासी संघ द्वारा बुधवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की और क्षेत्र में बने भगवान खाटू श्याम धाम में पुजारी द्वारा की जा रही मनमानी और अनैतिक घटना को लेकर पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान अंबिकापुरी रहवासी संघ के पदाधिकारियों ने मंदिर के पुजारी राम गोपाल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही इस पूरे प्रकरण में लगातार राजनीतिक दबाव भी रहवासी संघ को मिल रहा है।
अंबिकापुरी रहवासी संघ द्वारा पत्रकार वार्ता में मंदिर के पुजारी रामगोपाल शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंडित द्वारा लगातार भगवान खाटू श्याम भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है साथ ही मंदिर में जूते पहनकर प्रवेश किया जा रहा है साथ ही मंदिर के गर्भ गृह में परिवार की महिलाओं को प्रवेश दिया जा रहा है जो कि अनुचित है जिससे खाटू श्याम भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है कई बार अंबिकापुरी रहवासी संघ द्वारा शासन प्रशासन से इस को लेकर शिकायत भी की गई थी बावजूद इसके अभी तक इसी तरह की कार्रवाई मंदिर के पुजारी पर नहीं की गई है इसी से नाराज अंबिकापुरी रहवासी संघ द्वारा मंदिर को कलेक्टर के अधीन लेने की मांग की है वही अंबिकापुरी रहवासी संघ द्वारा चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर मंदिर के पुजारी पर कार्रवाई नहीं की गई है तो आने वाले समय में रहवासी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।