अदभुत कम्युनिटी एम्पोवेर्मेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी लक्ष्मीबाई मंडी बस्ती में बच्चो को निःशुल्क शिक्षा प्रदान



अदभुत कम्युनिटी एम्पोवेर्मेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी लक्ष्मीबाई मंडी बस्ती में बच्चो को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में शहीद हुए वीर सपूतों की कहानी भी सुना रहे है, एवं दिनचर्या में धर्म का क्या महत्व है इसकी विस्तार से व्याख्या कर रहे है, अच्छे संस्कार से ही अच्छी शिक्षा पाई जा सकती है, संस्था की अंजली गुप्ता और मयंक गुप्ता समय निकाल कर बच्चो को पढ़ाने आते है, सिद्धि माथुर, अर्चिता बच्चो को कविता सिखाने के साथ साथ इंग्लिश सिखाने की कोशिश भी कर रही है, बस्ती में अधिकांश बच्चे स्कूल नही जाते , इनका जीवन स्तर सुधारने के लिए एक समय के भोजन के साथ निःशुल्क शिक्षा एवं लड़कियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राखी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, संस्था के अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि राखी बिक्री से होने वाले लाभ को लड़कियों के विकास के लिए ही उपयोग किया जाएगा, संस्था जल्द ही सिलाई ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ ब्यूटी पार्लर का कोर्स भी सिखाने की तैयारी कर रही है ।