प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश

कोरोना संक्रमण के संबंध में उपचार की सभी व्यवस्थाएँ समय पर होगी – वित्तमंत्री देवड़ा
मंत्री देवडा ने कोरोना के संबंध में सुशासन भवन में ली विशेष बैठक

चंदन गौड़
मन्दसौर –
वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री जगदीश देवड़ा ने सुशासन भवन स्थित सभा कक्ष में देर शाम कोरोना के संबंध में विशेष बैठक आयोजित कर जिले में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है इस पर व्यापक विचार विमर्श किया। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश सरकार के वित्तमंत्री एवं कोविड-19 के लिए इन्हें मंदसौर जिले का प्रभार प्रदान किया गया है। मंत्री देवड़ा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा उपचार की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार में कोई कोर-कसर न छोड़ी जाये। उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिये कि मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी नहीं आने दी जाये। मरीजों के उपचार के साथ कोरोना गाइड-लाइन का पालन भी सुनिश्चित हो। बैठक के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, मंदसौर विधायक यशपाल सिसोदिया, नानालाल अटोलिया, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर नरेंद्र सिंह राजावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, मंदसौर एसडीएम बिहारी सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों में उपचार व्यवस्थाओं के लिये अतिरिक्त राशि भी मुहैया करवाई है। जिला प्रशासन पूरी सतर्कता से गाइड-लाइन का पालन करवाते हुए उपचार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। वित्तमंत्री ने लोगो से आव्हान किया कि कोरोना नियंत्रण में वे शासन के सहयोगी बनकर जन-जागरूकता का कार्य करें। जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप जिले की जनता के हित में निर्णय ले और प्रशासन उसे अमल में लाये। कोविड केयर सेंटर को और अधिक प्रभावी बनाया जाये। राज्य शासन और मंदसौर जिला प्रशासन अपने स्तर पर संक्रमण को रोकने और प्रभावितों के उपचार की सभी व्यवस्थाएँ करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। कोरोना संक्रमण से डरने की नहीं बल्कि संभलने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति मास्क लगाए बिना बाहर नही जाए। स्वास्थ्य विभाग की सलाह और कोविड-19 के लिये जारी गाइडलाइन का पालन करें। हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें। सेनिटाइजर का नियमित उपयोग करें। आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें ताकि संक्रमण न फैले।
मंत्री देवड़ा ने स्थानीय मीडिया से भी कोरोना संक्रमण को रोकने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। देवड़ा ने कहा कि जरूरी दवाओं और ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। किसी प्रकार की अफवाह पर विश्वास नहीं करें। टीकाकरण के लिए विशेष अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगेगा। ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से मास्क लगाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है, जिससे वे खुद को बचाएँ, परिवार को बचाएँ और प्रदेश को सुरक्षित बनाएँ।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: