बाढ़ नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहें : कलेक्टर आलोक कुमार सिंह

प्रज्ञा शर्मा/धार-कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार को वीसी कक्ष में आयोजित बाढ नियंत्रण एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्देश दिए कि रेस्क्यू के लिए लाईफ जेकेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। कन्ट्रोल रूम जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित कर प्रतिदिन वर्षा की जानकारी वहाॅ से भेजी जाए। सभी अनुभाग के लिए कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया जाए जिससे आवश्यकता पडने पर तत्काल सम्पर्क किया जा सके। एसडीएम अपने क्षेत्र का प्लान तैयार कर उपलब्ध कराए। हर संभावना के लिए पहले से ही प्लानिंग की जाए । पुर्नवास केंद्र पर जाकर उनकी स्थिति देखकर वहाॅ पर सभी आवष्यकओं को पूर्ण किया जाए। यह सुनिष्चित किया जाए कि बाढ़ नियंत्रण के लिए सभी आवष्यक सामग्री समय पर उपलब्ध रहें। उपकरणों की जाॅच कर यह सुनिष्चित किया जाए कि सभी उपकरण क्रियाषील हो। चिन्हित स्थानों पर पंचायतकर्मी, कोटवार तथा राजस्व अमले की ड्यूटी लगाई जाए। इन स्थानों पर सभी व्यवस्थाऐं पहले से ही सुनिष्चित की जाए। वेस्टवेयर पर किसी प्रकार की रकावट न हो इसके लिए उनका निरीक्षण कर जहाॅ आवष्यक हो वहाॅ मरम्मत की जाए। नगर पालिका सभी नालो की सफाई तथा गहरीकरण की कार्यवाही करें।
उन्होने कहा कि उन गांवों को अभी से चिन्हित कर लिया जाए जो नदी, नालों के किनारे में है। तालाबों निरीक्षण कर उनका सर्टिफिकेट दिया जाए। बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लिए होमगार्ड के जवान की ड्यूटी लगाकर उनको प्रशिक्षण दिया। जल संसाधन विभाग अपने तालाबों बांध स्टापडेमों की सतत निगरानी रखे । जन स्थानों पर दुर्घटना की संभावना है वहाॅ पर बैरियर लगा कर वाहनों को रोका जाए जिससे जन धन की हानि न हो। खतरनाक पुलियाॅओ पर बोड लगाए जाए। वन विभाग आवश्यक सामग्री की व्यवस्था अभी से सुनिष्चित कर ले। स्कूलों और धर्मशालााओं को चिन्हित कर ले जिससे बाढ आपदा होने पर वहाॅ रूकने की व्यवस्था की जा सके।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत आशीष वश्ष्ठि, एडीएम सलोनी सिडाना सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।