

दिव्यांश राज धनकर अभनपुर
तिल्दा(छत्तीसगढ़):-शिक्षकभर्ती के तहत 14,580 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अविलंब पूर्ण करने हेतु आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के आवाह्न पर मा मुख्यमंत्री के नाम ABVP जिला तिल्दा ने ज्ञापन सौंपा इस प्रक्रिया को शीघ्रतिशीघ्र आगे बढ़ाने के लिए यथोचित निर्णय लेंगे,अन्यथा अभाविप आंदोलन हेतु बाध्य होगा।।लक्ष्य साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार है, और लगातार छत्तीसगढ़िया स्टाइल में काम कर रही,पर बेरोजगारों और नियमितीकरण पर उनका कोई ध्यान नही है, और उनका ध्यान को केंद्रित करने और चुनावी मुद्दे जिस पर आज इसने जीत हासिल की है उसे फिर से एक बार दोहराने के लिए ध्यान आकर्षित किया,और इसके न करने पर बड़ा धरना किया जाएगा ऐसा आस्वासन और जानकारी दी.
ज्ञापन देते वक़्त मुख्य रूप से सर्वेश्वर तिवारी, आदित्य झा, पवन शर्मा , अमित चौहान, रवि विश्वकर्मा, कविता मांडले, लीना पाटिल,अनीता साहू ,निकिता वर्मा, जयंत वर्मा, शेख अज़हर, विक्रम गंधर्व , गिरिवर ध्रुव, पारस उपस्थित थे।