गरोठप्रत्यंचामध्य प्रदेश
अखिल भारतीय धाकड़ महासभा युवा संघ मध्यप्रदेश करेगा पौधारोपण

चंदन गौड़
गरोठ। अ.भा. धाकड़ महासभा युवा संघ के प्रदेश संयोजक विशाल धाकड़ रलायती ने बताया की आगामी दिनांक 3 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष समन्दर पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सामाजिक स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष संजय नन्देङा के निर्देश अनुसार आप सभी पदाधिकारी व समस्त सदस्य अपने गांव अपने शहर में 100 पौधे जरूर लगावे।