उत्तर प्रदेशबलरामपुरराजनीति

उम्र महज 21वर्ष, नाम आरती तिवारी उत्तर प्रदेश बलरामपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी।

अनुभव अवस्थी सब एडिटर

उत्तर प्रदेश में सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की ओर अग्रसर – आरती तिवारी

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए आज से नामांकन भरे जा रहे हैं। बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का चुनाव स्नातक छात्रा व भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी जीत गई हैं। हालांकि, उनकी जीत की घोषणा 29 जुलाई को नाम वापसी की समय सीमा के बाद औपचारिक रूप से की जाएगी। जीत की घोषणा होने पर आरती तिवारी प्रदेश की सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष होने का रिकॉर्ड बनाएंगी। इस सीट पर सपा की प्रत्याशी किरण यादव तय समय में नामांकन नहीं कर सकीं ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का जीतना तय हो गया।

शनिवार को नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कई थानों की पुलिस व पीएसी तैनात थी। कलेक्ट्रेट को आने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर आवागमन करने वालों को रोका जा रहा था। भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। इसके बाद नामांकन पत्र की जांच हुई। एकल नामांकन होने के कारण भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि आरती तिवारी का एकल नामांकन हुआ है। 29 जून को नामवापसी के दिन निर्विरोध निर्वाचित होने की अधिकारिक घोषणा होगी।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य आरती तिवारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाकर राजनीति में सबको चौंका दिया है। आरती के पिता सिद्घनाथ तिवारी साधारण किसान हैं। 21 वर्षीय आरती बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर से कर रही हैं। इनके चाचा श्याम मनोहर तिवारी क्षेत्र में समाजसेवा का काम करते हैं।
पंचायत चुनाव में आरती तिवारी ने जिले के वार्ड नंबर 17 चौधरीडीह से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था। पिता, चाचा व पार्टी नेताओं की मदद से उन्होंने सदस्य का चुनाव जीत लिया। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा समर्थित उम्मीदवार रामरती को हराया था। आरती ने इंटरमीडिएट परीक्षा 68 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी।

आरती तिवारी का नामांकन पत्र दाखिल कराने में कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह, पंचायत चुनाव प्रभारी सुधीर हलवासिया, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक प्रताप वर्मा, गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।

Tags

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: