प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

नए सचिव आने के बाद ग्रामीणों को गांव के विकास की उम्मीद जागी

चंदन गौड़

मंदसौर/बादपुर।हमेशा से लगातार पंचायते विकास की ओर किसी न किसी कार्य मे अग्रसर रहती है हमेशा से सरकार नित नई योजनाएं चालू करती है लेकिन कही न कही योजनाओ को धरातल पर उतारने के लिए एक जिम्मेदार व्यक्ति गांव में मुखिया के रूप में मौजूद रहता है लेकिन कही न कही प्रशासन द्वारा नियुक्त सचिव को भी जागरूकता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी से करना होता है जो कि जनता सरकार की हर एक महत्वपूर्ण योजना पहुच सके जनता को उसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से मिल सके ।
मल्हारगढ जनपद के गांव बादपुर में अब एक युवा सचिव आये है जिनसे गांव की जनता को पंचायत के विकास हेतु काफी उम्मीदे है गांव में काफी समस्याए व जरूरते काफी समय निकल जाने व कई सचिवो के आने जाने के बाद अब भी गांव में गांव से तालाब तक जाने वाले रास्ते पर नाला निर्माण , शमशान में विकास श्मशान की टोटल जमीन का समतलीकरण सहित पानी की टंकी व गार्डन का निर्माण , गांव में नल जल योजना को पी एच इ विभाग से जुड़वाने की प्रोसेस , गांव में आवश्यकता अनुसार एरिया वाइज रोशनी / स्टेट लाइट , गांव में साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सके ,खेल मैदान व स्कूल मैदान का बाउंड्रीवाल , गांव में बड़ी पानी की टंकी सप्लाय के लिए सहित , जिन एरियो में नल जल योजना नही पहुची वहां भी योजना का ग्रामीणो को लाभ मिले इसके साथ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ भी प्रत्यक्ष रूप से मिले अब ग्रामीणों को लग रहा है कि नए सचिव राजकुमार व्यास के आने के बाद गांव में विकास को गति मिलेगी लेकिन वास्तविकता में ग्रामीणो को आशा है पंचायत टीम मिलकर इन गांव की समस्याओं व जरूरत की आवश्यक चीजो के ऊपर ध्यान देकर कार्य करेंगे ऐसी सभी ग्रामीणों को आशा है कि अब बादपुर गांव की तस्वीर जरूर बदलेगी ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: