हौसला बढ़ाने पुलिसकर्मियों के घर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

होम आइसोलेट पुलिस कर्मियों की पूछी कुशलक्षेम
ASP दिनेश कौशल की अभिनव पहल से पुलिसकर्मियों में सकारात्मक माहौल
भारत भूषण
भोपाल ब्यूरो
भोपाल । अपने नवाचारों के लिए पहचाने जाने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल का एक और नवाचार पुलिस विभाग सहित आमजनों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बैरसिया पुलिस कालोनी, ईंटखेड़ी और निशातपुरा क्षेत्र में निवासरत ऐसे 20 से अधिक पुलिसकर्मियों के निवास पर जाकर भेंट की जो होम आइसोलेशन में हैं । चर्चा के दौरान श्री कौशल ने बताया कि कोरोना से सफलतापूर्वक निपटने में स्वस्थ और सकारात्मक मानसिकता बहुत ज्यादा सहायक होती है, होम आइसोलेशन में चल रहे पुलिसकर्मियों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछना और कोरोना से लड़ने का आत्मविश्वास जगाना इस भेंट का मुख्य उद्देश्य है । भेंट के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने कोविड महामारी काल मे निभाये कर्तव्यों के लिए भी पुलिसकर्मियों की सराहना की, और किसी भी वस्तु की आवश्यकता होने पर निसंकोच बताने की बात की । दिनेश कौशल ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कर्मचारियों की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस पहल की पुलिसकर्मियों के परिजनों ने मुक्तकंठ प्रशंसा की । इसके साथ ही थानों और चेकिंग पॉइंट पर तैनात मैदानी अमले को भी आवश्यक निर्देश देते हुए कोरोना कर्फ़्यू का शत प्रतिशत पालन कराने को भी कहा गया, उन्होंने चेकिंग के जिम्मा सम्हाल रहे जवानों से बातचीत कर बिना वजह घूमने वालो पर कार्यवाही करने की हिदायत दी ।
