प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
कलेक्टर के निर्देश से जिले में खराब खाद्य सामग्री को नष्ट करने संबंधी कार्यवाही की गई

चंदन गौड़
मन्दसौर।पूरे प्रदेश में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू खुल जायेगा। इसको ध्यान में रखते हुबे कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश से जिले में खराब खाद्य सामग्री को नष्ट करने संबंधी कार्यवाही लगातार की जा रही है। पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग एवं नगर परिषद द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए नगर में खराब खाद्य सामग्री को नष्ट करने संबंधी कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के अंतर्गत खराब खाद्य सामग्री को नष्ट किया जा रहा है, जो पुरानी मिठाइयां हैं उन को नष्ट किया जा रहा है। पुरानी कोल्ड ड्रिंक जिनको पूरी पूरी बोतले गड्ढे में खाली की जा रही है। जिससे यह बिके नही और जनता के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव ना पड़े।