नशे के खिलाफ आबकारी विभाग इंदौर की कार्रवाई…



नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 02/07/2022 को इंदौर में 72 बल्क लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया , साथ ही आटो रिक्शा भी जब्त
इंदौर कलेक्टर के आदेशानुसार एवं सहायक आयुक आबकारी राजनारायण सोनी के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव द्विवेदी एवं एडीईओ दिलीप खंडाते के मार्गदर्शन में
दिनांक 02/07/2022, शनिवार को प्रात: गश्त के दौरान मीरा सिंह आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त काछी मोहल्ला के द्वारा मुखबिर की सूचना के बाद सुबह 9 बजे से साढ़े 10 बजे के बीच शिवालय रोड मार्ग,डीआरपी लाइन के सामने,थाना एमजी रोड में आटो रिक्शा क्रमांक एमपी 09आर ए 1201 को रोककर तलाशी ली तो कपड़े के तीन बड़े थैलों में भरी 72 बल्क लीटर मशाला और देशी प्लेन शराब बरामद हो गई, जिसकी खरीद और परिवहन के संबंध में चालक विकास चेंडके पिता मनोहर चेंडके 33 वर्ष, निवासी-822,स्कीम नंबर-51,संगम नगर,थाना-एरोड्रम ,जिला-इंदौर(मप्र) से पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया और बताया कि उक्त मदिरा वह गांधीनगर ले जा रहा था,लिहाजा मदिरा और आटो जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ,34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार हो गया,जिसका नाम राजबिहारी उर्फ राज कनौजिया बताया गया है, उक्त आरोपी की आबकारी विभाग इंदौर को काफी समय से तलाश है। इस मामले की जांच में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
जब्त मदिरा और वाहन का मूल्य
आज की कार्यवाही में जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 26,400 रुपए और आटो रिक्शा का बाजार मूल्य 1,50,000 लाख रुपए था। कुल बाज़ार मूल्य लगभग 1 लाख 76 हजार 400 /- रुपए है।
सराहनीय भूमिका रही..
कार्यवाही आबकारी उपनिरिक्षक मीरा सिंह के द्वारा की गई। उनके साथ आबकारी मुख्य आरक्षक बद्री सिंह जमरा,आरक्षक विजय सूर्या,और चालक अमित शामिल रहे।