गरोठप्रत्यंचामध्य प्रदेश

आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग हुआ सम्प्पन।

चंदन गौड़
गरोठ -सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरोठ में फरवरी माह का आचार्य अभ्यास वर्ग आज सम्पन्न हुआ। वर्ग की शुरुआत प्रातः स्मरण के साथ हुई, ततपश्चात वन्दे मातरम के साथ योगासन एवम समता हुई।
अभ्यास वर्ग के चिंतन सत्र में मुख्य अतिथि राजेश चौधरी( विद्यालय प्रबंध समिति सक्रिय सदस्य ), विशिष्ट अतिथि कालूराम धनोतिया, (व्यवस्थापक), घनश्याम पाटीदार( कोषाध्यक्ष ) के द्वारा मां सरस्वती, प्रणव अक्षर ओम तथा मां भारती का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर अभ्यास वर्ग के चिंतन सत्र का शुभारंभ किया गया!
चिंतन सत्र में मुख्य वक्ता राजेश चौधरी के द्वारा नई शिक्षा नीति के मुख्य बिंदु पर चर्चा की गई!
चिंतन सत्र के बाद प्रथम सत्र की शुरुआत हुई, जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पृष्ठ क्रमांक 1 से 81 के संदर्भ में वाचन एवम चर्चा का सत्र था। उक्त सत्र में विद्यालय के आचार्य परिवार के 6 दलो ( शिशु से द्वितीय, तृतीय से पंचम, षष्टम से अष्टम, नवम से द्वादश, प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन ) ने अपने अपने विषय पर चर्चा की।
वर्ग के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समुहश: बिंदु तैयार कर लिखित में दस्तावेज तैयार किया गया। उक्त कार्य मे प्राचार्य प्रेम सिंह झाला एवं प्रधानचार्य रामेश्वर परमार का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
वर्ग के तृतीय सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पृष्ठ क्रमांक 1 से 81 के क्रियान्वयन पर अलग-अलग समूहों द्वारा जो बिंदु तैयार किये गए उनका वाचन प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवम विद्यालय समिति के अध्यक्ष दौलतराम मांदलिया के समक्ष हुआ।
वर्ग का समापन विसर्जन मन्त्र के साथ!
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज जोशी द्वारा दी गई!

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: