

प्रज्ञा शर्मा
इन्दौर/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद की तरफ से मांग थी की महाविद्यालयों के चालू होने के साथ ही सभी छात्रावास भी अब खोल दिया जाए जिससे कि बाहर रहने वाले छात्र छात्रावास में रहकर महाविद्यालय में निरंतर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें। वही वर्ष 2020 की महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले एवं आवास योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले छात्रों को जल्द से जल्द प्रशासन की तरफ से छात्रवृत्ति की राशि का तत्काल भुगतान किया जाए। जिससे छात्र महाविद्यालय को अपनी वार्षिक शुल्क की राशि व अपने आवास का किराया भर सके इन सभी मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने आज कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। वही विधार्थी परिषद के आंदोलन करने आए छात्र नेताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर जाने से बेरिगेट्स लगाकर रोका गया। वही परिषद के छात्रों द्वारा बेरिगेट्स को तोड़ते हुवे। कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश किया और ज्ञापन दिया। जहां से कल शाम तक सभी मांगे को पूरा होने का अस्वाशन दिया गया अन्यथा कल शाम तक कोई निर्णय नहीं आया तो विधार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रान्त मंत्री घनश्याम सींग चौहान नगर मंत्री लक्की आदिवाल शिवाजी भाग संयोजक आशीष सालवी सहमंत्री दीपक सोलंकी जी ए सी सी इकाई अध्यक्ष मोहित मौर्य कृष्णा नायक आशुतोष सोलंकी रामबाबू दांगी विजय सोलंकी विशाल पाटीदार शुभास राजोर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।