धारमध्य प्रदेश
कुएं में पानी भरने गए युवक की पैर फिसलने से हुई मौत, गांव में छाया मातम
धार मनीष आमले
धार, सरदारपुर । तहसील के ग्राम भोपावर में आज सोमवार सुबह एक युवक पानी भरने के लिए कुएं पर गया था। पानी भरते समय युवक का पैर फिसलने से युवक कुएं में गिर गया। जिससे युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक भारत पिता प्रेम सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी भोपावर आज सुबह रस्सी से कुएं से पानी खींच रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह कुएं में गिर गया व मौत हो गई।
घटना की सूचना परिजन को लगी तो उन्होंने मौके पर पुलिस को सूचना दी। शव को बाहर निकलवाकर सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम हेतु भेजा गया। युवक की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।