इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

सालभर पहले बेटमा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा शराबी साथियों ने विवाद के दौरान मारी थी लात…

बेटमा – सालभर पहले बेटमा थाना क्षेत्र अंतर्गत काली बिल्लोद के जंगल में एक युवक के पैर, मुंह कमर की हड्डियां मिली थीं। मामले में अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए बेटमा पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ही शराब के नशे में पैसे के विवाद के चलते उसके गुप्तांग पर जोर से लात मार दी थी। उसके नहीं उठने पर उसे वहीं छोड़ भागे थे। 15 दिन बाद युवक की हड्डियां बरामद हुई थी ।
बेटमा टीआई संजय शर्मा के मुताबिक बीते साल 4 अप्रैल को काली बिल्लोद क्षेत्र के जंगल स्थित खेत से युवक के शरीर कि हड्डिया बरामद हुई थी। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही थी। इसी बीच कुछ दिन पहले जांच के दौरान सूचना मिली थी कि घटना के समय गांव के ही गेंदालाल निवासी सिंधीपुरा और जगदीश उसके साथ जाते दिखे थे मामले में उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल 2021 को उन्होंने जंगल सिंह पिता नानुभूरिया भील उम्र 50 साल निवासी सिंधीपुरा काली बिल्लोद के साथ बैठकर शराब पी थी ज्यादा पैसे देने की बात पर उसका विवाद हो गया इस पर दोनों आरोपियों ने जंगल सिंह के गुप्तांग पर जोर से लात मार दी जिससे वह नीचे गिर गया जिस पर पानी डालकर उठाने की कोशिश की गई पर वह नहीं उठा तो उसे वह दोनों छोड़कर भाग गए 15 दिन बाद एक किसान को खेत मैं खाकी कलर की पेंट, टोपी, प्लास्टिक के जूते ओर एक पैर की हड्डी, मुंह का जबड़ा और 10 से 12 हड्डी के टुकड़े मिले जिसे बेटमा पुलिस ने मौके से जब्त कर फॉरेंसिक विभाग भेजा गया 14 से 15 दिन शव पड़े रहने के कारण शव को जानवरों ने काट – फाङ दिया था पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 व 34 में केस दर्ज कर लिया है

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: