

चन्दन गौड़
मंदसौर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमान विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में 12 दिसम्बर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय मंदसौर एवं तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़, सीतामऊ में किया गया।
आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला मुख्यालय पर वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र ए.डी.आर. भवन मंदसौर के सभाकक्ष में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमान विजय कुमार पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
उक्त लोक अदालत में 2212 कोर्ट में लंबित मामले निराकरण के लिए रखे गए थे। जिसमें से कुल 266 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कुल 8121 प्रीलिटिगेशन रखे प्रकरण में से 1195 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 72,12,201/- राशि की वसूली की गई। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण 20 निराकृत किए गए, जिसमेें कुल राशि 1,41,67,000/- का अवार्ड पारित किया गया। इस लोक अदालत में धारा 138 के अंतर्गत चैक वाउंस के प्रकरण 56 निराकृत किए गए जिसमें कुल राशि रू. 53,20,125/- का अवार्ड पारित किया गया।