किल कोरोना अभियान में 459356 जनसंख्या का सर्वे किया जिसमे 1947 संदिग्ध मरीज मिले

चंदन गौड़
मन्दसौर –
किल कोरोना – 3 अभियान 7 मई से 25 मई 2021 तक जिले में चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्राथमिक दल बनाए गए हैं , इनके द्वारा घर-घर जाकर सर्दी , खांसी ,बुखार के लक्षण वाले रोगियों का चिन्ह अंकन किया जा रहा है ! द्वितीय स्तरीय पर्यवेक्षक दल द्वारा बुखार एवं कोरोना के लक्षण वाले संभावित रोगियों को औषधि प्रदाय की जा रही है , किल कोरोना- 3 अभियान के अंतर्गत जिले में 459356 जनसंख्या का सर्वे किया गया, जिसके अंतर्गत संदिग्ध मरीज 1947 मिले , जिनके सैंपल लिए गए उनमें 398 और उन्हें दवा किट वितरण की गई। सर्वे का उद्देश्य कोरोना बीमारी की चैन को तोड़ना। सर्वे के दौरान सभी नागरिकों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इसके कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, सभी से अपील है कि आपके क्षेत्र में सर्वे की टीम पहुंचती है तो पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है।