पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट के निर्माणाधीन इमारत में आज अचानक से आग लगी ।

अनुभव अवस्थी
देश और दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट में भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित ऑफिस के टर्मिनल-1 गेट पर भीषण आ लगी है। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चला है। यहां आग बुझाने के प्रयास जारी है।
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई है। जानकारी के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में आग लगी है। सीरम इन्स्टिट्यूट के इस हिस्से में नया प्लांट है। पुणे के सिरम इन्स्टिट्यूट के इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। आग बुझाने का काम बड़े स्तर पर शुरू है। सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाई है कोरोना वैक्सीन।
ताज़ा समाचार लिखे जाने तक जानकारी के मुताबिक जिस जगह आग लगी है, वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी प्लांट में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में आग लगी है। वैक्सीन और वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सुरक्षित है। वैक्सीन प्रोडक्शन पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। वैक्सीन और वैक्सीन निर्माण संयंत्र भी सुरक्षित हैं। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोविड वैक्सीन का भारत में निर्माण करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया है।
दुनिया के 60% बच्चों को सीरम की एक वैक्सीन जरूर लगी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से मान्यता प्राप्त सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन 170 देशों में सप्लाई होती हैं। यह कंपनी पोलियो वैक्सीन के साथ-साथ डिप्थीरिया, टिटनस, पर्ट्युसिस, HIV, BCG, आर-हैपेटाइटिस बी, खसरा, मम्प्स और रूबेला के टीके बनाती है।
The incident of fire at the Serum Institute of India took place at Manjri Plant. It will not affect the production of vaccine: Sources pic.twitter.com/4Qq929xLIs
— ANI (@ANI) January 21, 2021