उत्तर प्रदेशफिरोजाबाद
ट्रैक्टर से गिरा व्यक्ति-ऊपर से निकला पहिया-हुई मौत
रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी
प्रत्यंचा न्यूज़
फ़िरोज़ाबाद
फिरोजाबाद-थाना नारखी क्षेत्र खुशालपुर बरतरा निवासी 40 वर्षीय जगदीश पुत्र खेतपाल लकड़ी का धंधा करता था। वह ट्रैक्टर पर बैठकर कोटला से अपने गांव आ रहा था। इसी दौरान थाना नारखी क्षेत्र कोटला-फरिहा मार्ग पर ट्रैक्टर असंतुलित होने पर नीचे गिर गया और इनके ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया
आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुये, परिजनों में भाई अजेंद्रपाल व उनका बेटा शिमी कुमार भी पहुंच गये। घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये विच्छेदन गृह में रखवाया है। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मृतक के।भाई अजेंद्रपाल व उनके बेटे शिमी कुमार ने दी है