प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
बिना मास्क लगाने वाले पर 100 रुपये की चालानी कार्यवाही प्रारंभ
चंदन गौड़
सभी नगर परिषदों ने शुरू किया आज से सघन अभियान
मन्दसौर – कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बिना मास्क लगाने वाले पर 100 रुपये की चालानी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई हैं। सभी नगर परिषदों ने 27 फरवरी से सघन अभियान शरू कर दिया है।
नगर के नागरिकों से अनुरोध है कि बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निम्न सावधानियां बरतें।
नगर का प्रत्येक नागरिक मास्क अनिवार्य रूप से पहने। एक दूसरे से बात करते समय चीन 4 फीट की दूरी अनिवार्य रूप से बनाए रखें।
दिन में तीन चार बार साबुन से हाथ अनिवार्य रूप से धोएं या हाथों को सैनिटाइज करें। दिन में तीन चार बार गर्म पानी एवं नींबू का सेवन अनिवार्य रूप से करें। नगर का कोई भी नागरिक या व्यवसाई बिना मास्क के पाए जाने पर 100 रुपये का जुर्माना किया जाएगा।