सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत गुजरदा के विरूद्ध आंगनवाडी भवन व तालाब निर्माण पूर्ण न करने पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा एक माह का वेतन काटा गया
चंदन गौड़
मन्दसौर |ग्रामिण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत शासन से स्वीकृत नवीन आंगनवाडी भवनों को ग्राम पंचायतो द्वारा पूर्ण कराये जाने हेतु जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत से नियमित मॉनिटरिंग की जाकर कार्य पूर्ण कराये जा रहे है। इसी क्रम मे जनपद पंचायत मंदसौर की ग्राम पंचायत गुजरदा में पंचायतराज संचालनालय, भोपाल से वर्ष 2018-19 में स्वीकृत आंगनवाडी भवन का कार्य जिला स्तर एवं जनपद स्तर से 31 मार्च 2021 तक पूर्ण कराने के बारम्बार निर्देशों के बावजूद कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत गुजरदा द्वारा पूर्ण नहीं कराया गया। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋषव गुप्ता द्वारा 26 मई 2021 की विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में भी उक्त कार्य अपूर्ण होकर सचिव, ग्राम पंचायत गुजरदा द्वारा पूर्ण नहीं कराया जाना पाया गया। इस प्रकार सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को जिला पंचायत से कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने पर इनके द्वारा प्रस्तुत उत्तर मे भी आंगनवाडी भवन सहित अन्य निर्माण कार्य जैसे निर्मल नीर, खेत तालाब व तालाब सौंदर्यीकरण में भी किसी प्रकार की प्रगति परिलक्षित न होने पर मध्यप्रदेश पंचायतराज अधिनियम मे उल्लेखित प्रावधानों के तहत सचिव, ग्राम पंचायत गुजरदा तोफीक खॉ मेव एवं ग्राम रोजगार सहायक दिनेशचंद्र मीणा, ग्राम पंचायत गुजरदा का माह जून 2021 का एक माह का वेतन कटोत्रा किया जाने का आदेश प्रसारित किये गये है तथा जल्द ही लंबित काम पूर्ण करने हेतु सख्ती से निर्देशित किया गया है।