कोविड केयर सेंटर से 96 वर्ष के बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग

चदंन गौड़
गरोठ- कोविड केयर सेंटर भानपुरा से आज 96 वर्ष के संक्रमित मरीज ठीक होकर सकुशल घर लौटे। अब कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं सेंटर से मिलने लगी हैं। जिसका परिणाम यह होने लगा कि अब सेंटर से अधिक से अधिक मरीज ठीक होकर घर लौटने लगे हैं। जिले से दूर दराज में रहने वाले मरीजों को अब किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। यहां तक कि उन्हें अब जिला अस्पताल में भी आने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। सभी को कोविड केयर सेंटर से अच्छी व्यवस्था मिलने लगी है। कोविड केयर सेंटर से संक्रमण से स्वस्थ हुवे लोगो ने कहां की हम सभी कुछ दिन से कोविड सेंटर पर भर्ती थे। इस सेंटर पर हमें सभी व्यवस्थाएं अच्छी देखने को मिली। क्षेत्र के सभी लोगों से यही कहना चाहते है, कि कोविड सेंटर का लाभ प्राप्त करें। व्यवस्थाओं के संबंध में अब घबराने की आवश्यकता नहीं है, जो सुविधाएं जिला अस्पताल मंदसौर में प्राप्त हो रही है, वहीं सुविधाएं अब कोविड सेंटर में भी मिल रही हैं।