कांग्रेसी 9 विधायक आलाकमान सोनिया गांधी के पास शिकायतों के साथ दिल्ली पहुंचे
प्रत्यंचा ब्यूरो : संजय कुमार विश्वकर्मा रामगढ़ झारखंड
झारखंड। झारखंड में बनी सरकार महागठबंधन में शामिल के सहयोग से बनी हेमंत सोरेन की सरकार खतरे में आने की संभावना बढ़ रही है l इसकी वजह बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 9 विधायकों ने राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में बगावत का बिगुल फूंक दिया है l
बगावत का बिगुल फूंक ते हुए कुछ नेता दिल्ली आलाकमान तक पहुंच गए हैं l वहां से लौटने के बाद यह नेता खामोश है l जो अपना पता नहीं खोल रहे हैं l खबरों के अनुसार राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में कांग्रेश के तीन विधायक राजेश कश्यप और उमाशंकर अकेला हेमंत सरकार की शिकायत लेकर दिल्ली पहुंचे थे l
राजनीतिक गलियारों में चर्चा के मुताबिक एक और कांग्रेसी विधायक हेमंत सरकार के कामकाज से नाराज है l तो दूसरी तरफ पार्टी प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह की कार्यशैली से दुखी है नाराज विधायकों का मानना है कि आरपीएन सिंह ही सरकार और मंत्रियों पर दबाव में अड़चन पैदा कर रहे हैं l