भिंडमध्य प्रदेश
देशी शराब की 9 पेटी देहात पुलिस ने पकड़ी, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
देवानंद नायक भिंड प्रत्यंचा ब्यूरो
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देशन में एबम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना प्रभारी देहात विनय तोमर ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत देहात पुलिस ने मुडिय़ाखेरा तिराहा से देशी शराब की नो पेटी मुखबिर की सूचना पर धर दबोची।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रवि सोनी निवासी घोसीपुरा थाना बहोडापुर ग्वालियर, मुल्लू उर्फ कुलदीप यादव ग्राम धरई अवैध रूप से देशी शराब की नो पेटी पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 07 एल 2137 में लेकर जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर मुडिय़ाखेरा तिराहा से कीमत लगभग चालीस हजार पाँच रूपये की दबोच ली। पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।