धारमध्य प्रदेश

आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास के 8 बच्चे लेपटॉप के लिये चयनित हुये

प्रत्यंचा ब्यूरो कूक्षी धार मनीष आमले

माध्यमिक शाला मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणामो में कृषि संकाय के शिवराज – गमरसिंह ने 84.80%अंक प्राप्त कर छात्रावास में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कूक्षी के कक्षा 12 वी में अध्ययनरत 14 छात्रों में से 12 छात्र प्रथम श्रेणी में एवं 2 छात्र दिव्तीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर 8 छात्र लेपटॉप के हकदार बने।
आदिवासी सीनियर छात्रावास कूक्षी के अधीक्षक कैलाश बघेल ने बताया कि छात्रावास में निवासरत होकर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में कक्षा 12 वी अध्यन करते हुये शिवराज – गमरसिंह 84.80 %, मनीष – विजयसिंह 84.44%, मोहन- रामपाल जामोद 83%, कुशल – हरपाल 82 %, वीरबहादुर- दरियाव 80.60%, मोहन – रामपाल डोडवे 79 %, विजय – मांगीलाल 79 %, एवं रविन्द्र – नरसिंह ने 76.40% अंक प्राप्त कर लेपटॉप के लिये चयनित हुये।
छात्रों की इस उपलब्धि पर बी ई ओ श्री महेश चतुर्वेदी , संस्था प्राचार्य श्री मोहनसिंह बघेल एवं छात्रवास के अधीक्षक कैलाश बघेल ने छात्रों को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: