करणी सेना गरोठ द्वारा 750 मिनरल वाटर की बोतल कोविड केयर सेंटर पर भेंट

चंदन गौड़
गरोठ- श्री राजपूत करणी सेना गरोठ द्वारा ,कोवीड सेन्टर गरोठ पर मरीजों के लिए पीने के लिए ,750 पानी की बोतल ( मिनरल वाटर ) सेन्टर प्रभारी को भेंट की गई ताकि यहां भर्ती मरीजों को सवुलियत रहे और आगे भी मदद करने का लक्ष्य रखा ,इस अवसर पर करणी सेना के तहसील अध्यक्ष तंवर सिंह चन्द्रावत एरीया, चन्द्र सिंह सिसौदिया बारनी, राजेन्द्र सिंह सिसौदिया कछालिया, जितेन्द्र सिंह देवड़ा कछालिया, गजु बना गरोठ, जीवन सिंह सौलंकी कराडिया, कुलदीप सिंह चन्द्रावत झिरन्या, महिपाल सिंह सिसौदिया, कालुसिंह राठौर कछालिया आदि के सहयोग से कोविड सेन्टर पर डॉ मनोज शर्मा को भेंट की गई ,
उक्त जानकारी
श्री करणी सेना के संरक्षक डॉ. नरेंद्रसिंह चौहान गरोठ ने देते हुए बताया कि वर्तमान में कोराना बिमारी को अन्यथा न ले
व शासन के निर्देशानुसार मास्क , सेनेटाइजर व तीन गज दुरी का पालन करते हुए सावधानी रखें ।
अगर किसी को भी सर्दी, खांसी , बुखार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सा हेतु, शा. हास्पिटल जाकर अपना टेस्ट कराकर कोविड का समय पर इलाज चालु कर निजात पा सकते हैं ।