प्रत्यंचामध्य प्रदेश
55 वीं राज्य स्तरीय क्रासकंट्री प्रतियोगिता में गरोठ स्पोर्ट एकेडमी से 6 बालक 3 बालिकाओं का चयन


चन्दन गौड़
गरोठ- स्पोर्ट एकेडमी के 6 बालक और 3 बालिकाओं का राज्य स्तरीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता में चयन होने पर जबलपुर के लिए रवाना हुये
जबलपुर में 7 फरवरी को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे
चयनित बालकवर्ग मैं 2 किलोमीटर अनिल लोहार राजकुवर सिंह, 6 किलोमीटर शंभू सेन अजय चौहान, 8 किलोमीटर दीपांशु चंदेल, 10 किलोमीटर अजय ग्वाला,
बालिका वर्ग में 4 किलोमीटर, दीपांशी विश्वकर्मा, 6 किलोमीटर दीक्षा तिवारी, को चयनित होने पर क्षेत्रवासियों ने बधाई शुभकामनाएं दी और चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को गरोठ स्पोर्ट एकेडमी के अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाल, सचिव दिनेश यादव, एवं गरोठ स्पोर्ट एकेडमी के कोच द्वारा सभी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।