पर्यावरण दिवस पर साठखेड़ा मे ऑनलाइन 51 कुन्डीय महायज्ञ हुआ सम्पन्न

*पर्यावरण दिवस पर शिवालय मंदिर में पर्यावरण पार्क की स्थापना की गई
साठखेड़ा मे 5 जुन विश्व पर्यावरण दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन 51 कुंडीय पर्यावरण शुद्धि, कोरोना मुक्ति एवं सुख-शांति, समृद्धि हेतु महायज्ञ
चंदन गौड़
गरोठ।ग्राम साठखेड़ा में श्री कालेश्वर महाराज कि कृपा एवं सेवा भारती जिला गरोठ एवं संकल्पित मंदसौर की प्रेरणा से 5 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वायुमंडल शुद्धिकरण, कोरोना मुक्ति, सुख शान्ति एवं समृद्धि के लिए गांव में पहली बार वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया , जिसका मुख्य यज्ञ कुंड श्री कालेश्वर दरबार के मंदिर प्रांगण मे बनाया एवं अन्य गाँव सभी मंदिर व मोहल्लो मे पंजीकृत परिवारो मे 50 यज्ञ कुंड की बनाये गये । सभी 50 परिवारो को गूगल मीट ऐप से जोडा गया। व यज्ञ के लिए सभी परिवारों को गुगल मीट की लिंक दी गई जिसके द्वारा सभी परिवार श्री कालेश्वर मंदिर के मुख्य यज्ञ से ऑनलाइन जुड़ें व पुरे यज्ञ का संचालन श्री कालेश्वर मंदिर से ही हुआ पुजारी ने हवन की सम्पूर्ण प्रकिया का ऑनलाइन संचालन कर यज्ञ सम्पन्न करवाया यज्ञ 12:30 मिनिट पर प्रारंभ हुआ व 3:30मिनिट पर सम्पन्न हुआ हवन की पुर्णआहुती पर जोरदार बारीश हुई इसके बाद आरती व प्रसाद वितरण के साथ यज्ञ सम्पन्न हुआ । इस पूजन एवं हवन मे जायफल, कूपर काचरी, अगर, तगर ,कमल गट्टे, भेस गूगल, छाड़ छबीला, नागर मोथा, गूगल, सुखा बिल्व, रक्त चंदन, सफेद चंदन, सूखे गुलाब, गुड़, जो, तिल, सुगंधिर इत्र,भोजपत्र, जावेत्री, काली मिर्च,पीली सरसों, काली राई,धूप,पंच मेवा, ( काजू,बादाम, दाख,मिश्री, खारक, लोंग, इलायची,) कपूर, घी, इत्यादि सभी औषधियों का मिश्रण किया गया । इस समस्त सामग्री की आहुती यज्ञ मे दी गई ताकी सम्पूर्ण वायुमंडल की शुद्धि व सुख शान्ति समृद्धि गाँव मे बनी रहे । पर्यावरण दिवस पर शिवालय मंदिर पर वृक्षरोपण कर पर्यावरण पार्क की स्थापना की गई जिसका सौन्दर्यीकरण ,जाली आदी का कार्य लगातार जारी रहेगा ।