प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
कोविड केयर सेंटर भैसोदा मे गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान दिए

चंदन गौड़
मन्दसौर –
कोविड केयर सेंटर भैसोदा नगर परिषद मे गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए। जिसमें 3 छोटे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दो बड़े ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए गए। इसके अलावा भैसोदा कोविड केयर सेंटर में भैंसोदा जन सेवा समिति द्वारा 3 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर 80 लीटर के डोनेट किए गए जो कल सुबह सेंटर को प्राप्त हो जाएंगे और चार छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट किए गए जो भरे हुए प्राप्त होंगे।