गरोठप्रत्यंचामध्य प्रदेश
रोजगार_मेले में 996 बच्चों में से 425 बच्चों को मिला रोजगार


चंदन गौड़
गरोठ ।आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत जनपद पंचायत गरोठ में रोजगार मेला का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया। रोजगार मेले में 996 बेरोजगार युवाओं के द्वारा पंजीयन कराया गया था। इन सभी बेरोजगार युवाओं में से 425 लोगो को रोजगार मिला है। रोजगार देने के लिए मेले में 15 कंपनियां बाहर से आई थी। जिन को रोजगार नहीं मिला है, उनको आगामी रोजगार मेले में रोजगार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के अवसर पर विधायक देवीलाल धाकड़, जिला पंचायत सीईओ ऋषव गुप्ता, गरोठ एसडीएम वर्मा, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, सभी जनप्रतिनिधि, बेरोजगार युवा, पत्रकार उपस्थित थे।