प्रत्यंचामध्य प्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली में तेजाब कांड, 4 लोग झुलसे

सिंगरौली- इस वक्त की बड़ी खबर सिंगरौली से आ रही है जहां पर आपसी विवाद के चलते तेजाब कांड हुआ है इस तेजाब कांड में एक ही परिवार के 4 लोग बुरी तरह झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए सिंगरौली के एनसीएल नेहरु शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मोहित दुबे प्रत्यंचा

घटना के बारे में बताया गया कि- जयंत इलाके में सुभाष सोनी और विपिन सिंह जो एक ही इलाके में रहते हैं इनका आपस में विवाद हो गया विवाद भी महज गेट बंद करने को लेकर इस विवाद में सुभाष सोनी पर आरोप है कि- उन्होंने तेजाब जैसा कुछ घातक तरल विपिन सिंह, मनीष सिंह, समय सिंह, विकास सिंह और प्रथम कुमार सिंह के ऊपर फेंक दिया।

तेजाब अटैक से घायल
कुछ केमिकल जैसा शरीर पर पड़ने के बाद इन सभी के शरीर पर काफी तेज जलन महसूस हुई जिसके बाद इन्हें जयंत की नेहरू शताब्दी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

घटना देर रात की बताई जा रही है हालांकि- अभी इस बात की पुष्टि होनी बाकी है कि क्या वह वाकई तेजाब है या कुछ और

एसिड अटैक कांड के मामले में सिंगरौली के नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि- सोनी परिवार और विकास सिंह परिवार का रास्ते को लेकर विवाद था देर रात विकास सिंह अपने कुछ साथियों के साथ जिस रास्ते को लेकर विवाद था वहां पर गेट लगाने जा रहे थे विरोध करने पर पहले विकास सिंह और उनके साथियों ने मिलकर सोनी परिवार पर हमला किया जिसके बचाव में सोनी परिवार के लोगों ने गहने साफ करने के लिए घर पर रखे तेजाब से विकास सिंह और उसके साथियों को घायल किया है दोनों तरफ से मामला पंजीबद्ध किया गया है और खबर है कि आरोपियों की जा रही है।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: