प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

बिना कार्य किये राशि आहरण करने पर सचिव निलंबित, रोज़गार सहायक का 3 माह का वेतन काटा

सुदूर सड़क का नहीं किया निर्माण, निकाल लिए फर्जी रूप से 3.84 लाख रुपये

चंदन गौड़
मंदसौर
ग्राम पंचायत गोपालपुरा, जनपद पंचायत मल्हारगढ, में नाहरसिंह के मकान से रोडा केसर के खेत तक कुछ माह पूर्व सुदूर ग्राम संपर्क सडक स्वीकृत की गई थी। जिसकी लागत राशि रूपये 22.79 लाख की थी। उपयंत्री विजय जोनवाल जनपद पंचायत मल्हारगढ द्वारा ज़िला पंचायत को प्रस्तुत अपनी रिर्पोट में उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत गोपालपुरा जनपद पंचायत मल्हारगढ के सचिव जगदीश दाहिमा एवं ग्राम रोजगार सहायक छगनलाल चौहान की मिली भगत से सुदुर ग्राम सडक पर बिना निर्माण कार्य कराये राशि रूपये 3.84 मजदूरी मद में राशि आहरण कर ली है। मामले की जांच की गई व दोषी सचिव और रोज़गार सहायक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ऋषव गुप्ता द्वारा आज सुबह समक्ष में सुनवाई का अवसर दिया गया।
सुनवाई उपरांत बिना कार्य किये फ़र्ज़ी रूप से मस्टर जारी कर राशि आहरित करने के दोषी पाये जाने पर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मंदसौर द्वारा ग्राम पंचायत गोपालपुरा के सचिव जगदीश दाहिमा को म.प्र.पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के अंतर्गत सचिव के पद से तत्कातल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं ग्राम रोजगार सहायक छगनलाल चौहान को भी दोषी मानते हुए इनका 03 माह का वेतन कटौत्रा किये जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ को दिए गए।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: