प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 500 लीटर महुआ लाहन जप्त की

चंदन गौड़

मंदसौर। आबकारी अधिकारी अनिल सचान द्वारा बताया गया कि कलेक्‍टर मनोज पुष्‍प एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई । कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक वैभव ठाकुर एवं नगर सैनिक स्‍टॉप को मुखबीर की सूचना प्राप्‍त के आधार पर मल्‍हारगढ़ के रातीतलाई एवं कालियाखेड़ी में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 20 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 500 लीटर महुआ लाहन बरामद किया गया जिसे मध्‍यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)क में 2 प्रकरण कायम किये जाकर विवेचना के लिये गये।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: