जबलपुरप्रत्यंचामध्य प्रदेश
चावल घोटाले के उजागर होने के बाद पाटन में भी 2 मिलो को किया गया सील

अंकित तिवारी की रिपोर्ट
जबलपुर प्रदेश मे बड़े पैमाने पर हुए चावल घोटाले के उजागर होने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर पाटन और आसपास के क्षेत्रों मे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण की कार्यवाही की गई। जिसके तहत पाटन के गुरुपिपरिया स्थित डबल लॉक शासकीय उर्बरक गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया,इसी के साथ निजी फर्मो (राइस मिल्स) मे रखे चावल के रैक को एफ सी आई द्वारा नॉन F A Q पाए जाने पर रोशनी वेयर हाउस और मंगलम वेयर हाउस जो कि इस से पहले भी विवादों मे रहा है को सील किया गया। इस पूरी कार्यवाही मे पाटन अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडेय,तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, डी एम ओ जबलपुर नायाब तहसीलदार सुरभि जैन, रमेश किरार और उन का अमला मौजूद रहा