प्रत्यंचामध्य प्रदेशसिंगरौली
NTPC विंध्याचल पावर प्लांट में कार्यरत संविदाकर्मी अजीत दूबे का 12 नंबर कूलिंग टावर के नीचे नालें में मिला शव


मोहित दुबे
सिंगरौली:-
भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर प्लांट या यह भी कहा जा सकता है कि भारत के नवरत्न कंपनीयों में एक एनटीपीसी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर प्लांट सिंगरौली जिले में स्तिथ है जो विद्युत उत्पादन का कार्य करती है जिसमें संविदाकर्मी अजीत दुबे निवासी खजूरी विगत 9 अक्टूबर रात्रि पाली के ड्यूटी पर गए हुए थे जिनके प्लांट परिसर से गुमने के खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
अजित दुबे के मामले को लेकर विगत 5 दिनों से परिजनों के साथ जिला प्रशासन, NTPC की CISF व प्रबंधन परेसान नजर आ रही थी।
आखिर 6 दिन बाद अजीत दुबे का शव स्टेज 4 के 12 नंबर कूलिंग टावर के नीचे नाले में मिला, प्लांट परिसर के बाहर भारी संख्या में लोगों के हुजूम को देखते हुए जिला प्रशासन ने लायन आर्डर को बनाए रखने के लिए आला अधिकारी के साथ भारी पुलिस बल के साथ मौजूद।