आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 02 आरोपियों को किया थाना वायडी नगर की पुलिस टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 57,000 रू नगद एवं 07 मोबाईल व 18 डायरी व 02 रजिस्टर में कुल 10 लाख का हिसाब किताब पुलिस ने किया बरामद।
चंदन गौड़
मन्दसौर- आईपीएल जहां एक ओर लोगों के मनोरंजन का साधन है, वही दूसरी ओर कुछ मौकापरस्त आपराधिक तत्वो के लिये आईपीएल जुआ-सट्टा जैसे अपराध घटित करने एवं युवाओं को भटकाकर सट्टे जैसे गंभीर अपराध में लाकर उन्हे रूपये पैसे की चमक दिखाकर कर्जे मे डूबोने का काम भी कर रहे है। जिससे युवा वर्ग कर्जे के डर ऐसे अपराधों के विरूद्ध सिद्धार्थ चौधरी,पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिले में आईपीएल के सटोरियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है। उक्त निर्देशों के पालन में जिले के थाना वायडी नगर की पुलिस टीम के द्वारा आईपीएल के सट्टेबाजों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुये 02 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा आईपीएल सट्टेबाजो के विरूद्व कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते एवं डाॅ अमित वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सौरभ कुमार, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक, निरीक्षक, थाना प्रभारी वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना वायडी नगर क्षेत्रांन्तर्गत मुखबीर सूचना मिलने पर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 17.10.2020 को दाउदखेडी स्थित रिक्की चौधरी के मकान पर दबिश देकर वहाॅ से 02 आरोपियों को राजस्थान राॅयल्स वर्सेज राॅयल चैलेंजर बैंगलुरू के आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए मौेके से रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना वायडीनगर की पुलिस टीम को सफलता मिली है । घटनास्थल पर आरोपियों के कब्जे से 57,000 रू नगद एवं 07 मोबाईल व 18 डायरी व 02 रजिस्टर में कुल 10 लाख का हिसाब किताब होना पाया गया । जिसे पुलिस के द्वारा जप्त किया गया एवं मौके पर समस्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों के विरूद्व थाना वाय डी नगर पर अप. क्रं. 449 /20 धारा 4क, ध्रुत विधान एवं 109 भादवि के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से और भी सघन पूछताछ की जाकर अन्य आरोपियों के संबंध में अन्य पूछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः-
- मोहसिन अहमद पिता मोहम्मद इस्माईल नियारगर उम्र 38 वर्श नि. छीपा बाखल खानपुरा मंदसौर हा.मु. क्वालीटी आटो पाटर्स का मकान नाहर सैय्यद मेन रोड मंदसौर
- मोहसिन अहमद पिता इस्माईल अहमद उम्र 33 वर्श नि. ग्राम दाउदखेडी में रिक्की चौधरी उर्फ रिजवान चौधरी का मकान