मंदसौर पुलिस की एक और सफलता, थाना नाहरगढ क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा खेलते 01 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 72090/- रूपये नगद तथा ताश के पत्ते जप्त।
मन्दसौर – सिद्धार्थ चौधरी,पुलिस अधिक्षक जिला मंदसौर के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध जुआ-सट्टा रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत गिरीश कुमार जैजुरकर, थाना प्रभारी नाहरगढ़ के कुशल नेतृत्व में मुखबीर कि सुचना पर नई आबादी नाहरगढ से एक व्यक्ति सट्टा अंक पर्ची लिखकर अवैध रूप से लाभ कमा रहा है। मुखबीर सूचना की तस्दीक कर तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरीश कुमार जैजुरकर, थाना प्रभारी नाहरगढ के नेतृत्व में थाने के कुशल टीम गठित कर मुखबीर कि सूचना के अनुरूप बताये गये स्थान नई आबादी, नाहरगढ पर रवाना की गई, जहाॅ एक व्यक्ति सट्टा अंक की पर्ची लिख रहा था, जिसें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया, पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछते अपना नाम दिनेश पिता गणपतलाल खारोल उम्र 40 साल नि. नई आबादी नाहरगढ. व जिससे दिनेश खारोल सट्टा उतारता था उसका नाम जाहीद उर्फ लाला पिता वजीर मोहम्मद मुसलमान नि. कयामपुर थाना नाहरगढ़, का होना बताया गया, आरोपी दिनेश पिता गणपतलाल खारोल से मौके पर 72090/- रूपये व सट्टा अंक पर्ची कुल 13 व 1 पेन 1 मोबाईल काले रंग का विधिवत जप्त कर थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमांकः- 286/2020, धारा:-4(क) सट्टा अधिनियम व 109 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।