पड़ोसी ने ही दिया चोरी की घटना को अंजाम, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा

चोरी में शामिल था पड़ोसी का दोस्त, नगदी और ज़ेवर सहित लगभग एक लाख का माल बरामद

प्रत्यंचा ब्युरो भोपाल भारत भूषण
भोपाल । एक समय था जब हर सुख दुख में पड़ोसी एक दूसरे का साथ देते नजर आते थे, वो दिन बीते हुए कुछ खास समय नहीं बीता जब लोग पड़ोसीयों के हवाले घर को सुरक्षित छोड़ कर कई दिनों प्रवास पर निकल जाते थे । लेकिन मौजूदा हालात अब पहले की तरह नहीं दिखते अब पड़ोसी ही पड़ोसी से चिढ़ता और कुढ़ता नज़र आता है, भोपाल के नजीराबाद थाना क्षेत्र में घटित हुई चोरी की एक घटना ने पड़ोसी शब्द को कलंकित कर दिया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बताया कि कुछ दिन पहले सिंधोडा निवासी सेल्समेन अमर सिंह के घर मे लाखों की चोरी हुई थी, चोर गहने ज़ेवर और नकदी पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए थे । वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व और लंबी जांच पड़ताल के बाद नजीराबाद पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है ।
कैसे हुआ पर्दाफ़ाश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल के अनुसार अमर सिंह के पड़ोसी सुरेंद्र सिंह राजपूत ने चोरी के बाद नई गाड़ी खरीदी जिसके चलते उस पर पुलिस का शक गहरा गया, पुख्ता तस्दीक के बाद पुलिस ने सुरेंद्र से पूछताछ की । पूछताछ के दौरान सुरेन्द्र राजपूत ने एक दोस्त की सहायता से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया, साथ ही उसने बताया कि उक्त चोरी में उसका दोस्त धर्मेंद्र मेहर उर्फ धम्मा भी साथ था । श्री कौशल ने बताया कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है, चोरों से अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है ।