कवर स्टोरीप्रत्यंचा

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सुशांत सिंह राजपूत होंगे मरणोपरांत सम्मानित

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतरीन अभिनेता थे। उन्होंने अपनी कुछ ही फिल्मों से ये साबित कर दिया था। लेकिन सुशांत के टैलेंट की कहीं ना कहीं फिल्म इंडस्ट्री में कद्र नहीं की गई। जिसका दुख सुशांत को भी कहीं ना कहीं हमेशा से रहा होगा। लेकिन सुशांत की ये इच्छा अब उनकी मौत के बाद पूरी होने जा रही है। सुशांत को मरणोपरांत फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में बताया गया है कि दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2021 में सुशांत को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा। हालांकि इस दौरान अवॉर्ड्स की तारीख की अभी घोषित नहीं की गई है।

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को बुरी तरह हिलाकर रख दिया है। सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे ढाई महीना बीत चुका है लेकिन अब भी उनका नाम लोगों की जबान पर चढ़ा हुआ है। फैंस का जो प्यार सुशांत सिंह राजपूत को मरने के बाद मिल रहा है वो ये सम्मान जीते जी देखना चाहते थे। फैंस चाहकर भी सुशांत सिंह राजपूत को भुला नहीं पा रहे हैं।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 11 साल से इस इंडस्ट्री का हिस्सा थे लेकिन उनको कभी फिल्म फेयर अवॉर्ड तक नहीं दिया गया। सुशांत सिंह राजपूत को अपने पूरे करियर में 2 स्क्रीन अवॉर्ड ही मिल सके। जबकि सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म एम.एस. धोनी के लिए मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड से नवाजा गया था।

कुछ ही दिनों पहले कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने फिल्म और एंटरटेनमेंट जगत में उनके योगदान के लिए उन्हें विशेष सम्मान दिया था। सुशांत की बहन श्वेता ने ये सम्मान ग्रहण किया था और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी।

उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 11 सालों का सुनहरा सफर तय किया था। 5 सालों से तक वह छोटे पर्दे पर दिखाई दिए। फिर 6 साल उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी ।

Tags

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: