प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की संयुक्‍त समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

चंदन गौड़

मन्दसौर |   जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की संयुक्‍त समीक्षा बैठक सुशासन भवन में कलेक्‍टर मनोज पुष्‍प की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर मनोज पुष्‍प द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को निर्देश दिए गए कि बीसीजी टीके की डिटेल ऑडिट तथा मिसिंग डिलीवरी केस एवं जिले में 0 से 6 वर्ष के शिशु लिंगानुपात की स्थिती से अवगत कराएं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा डेंगू मलेरिया से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 390 व्‍यक्तियों की जांच की गई जिसमें 194 व्‍यंक्ति पॉजिटिव पाए गए थे। पॉजिटिव पाए गए मरीजों का उपचार किया गया।171 व्‍यक्ति पूर्ण स्‍वस्‍थ होकर घर लौटे एवं 23 मरीज वर्तमान में उपचारत है।जिसमें 8 मरीजों का अस्‍पताल में उपचार किया जा रहा एवं 15 मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है। वर्तमान में कोई भी मरीज गंभीर अवस्‍था में नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं नगर पालिका द्वारा जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले है उन क्षेत्रों में टीम द्वारा लारवा सर्वें, फीवर सर्वे तथा फागिंग की जा रही है। बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सीईओं जिला पंचायत कुमार सत्‍यम, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. के.एल. राठौर एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के जिला एवं ब्‍लॉक अधिकारी उपस्थित थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: