नागपंचमी के पावन अवसर पर चौरसिया समाज श्री राम मंदिर चौक मैं भक्तो द्वारा नागदेवता की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन कर भोग प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर चौरसिया समाज श्री राम मंदिर समिति के अध्यक्ष नीतेश चौरसिया ने बताया कि चौरसिया समाज नागपंचमी पर्व को चौरसिया दिवस के रूप मै भी मनाता है। चौरसिया समाज के कुलगुरु चौऋषि महाराज का स्मरण कर सचिव घनश्याम चौरसिया द्वारा समस्त समाजजनो को चौरसिया दिवस की बधाई दी गई। इस पावन अवसर पर समाज के वरिष्ठ सत्यनारायण चौरसिया संतोष चौरसिया प्रकाश चौरसिया टीकाराम चौरसिया घनश्याम दास चौरसिया (बिड़ला) राजेश चौरसिया (एडवोकेट) दिलीप चौरसिया संजीव चौरसिया नितिन चौरसिया एवं युवा अध्यक्ष आलोक चौरसिया आदि बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।
प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .