
रश्मि राजपूत बिहार ब्यूरो हेड
एक्टर सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है! सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज एफआईआर को जायज ठहराया ! साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया! इससे पहले भी मुंबई पुलिस की भारी किरकिरी हो चुकी है बीते दिनों बिहार से जांच में गये अधिकारियों को सहयोग में साथ नहीं देने के लिए! सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया है सुशांत के पिता के के सिंह की ओर से दर्ज कराये गए एफआईआर में सीबीआई को जांच करने का अधिकार है इसमें मुंबई पुलिस को मदद करनी होगी! अब केस डायरी व महत्वपूर्ण दस्तावेज सीबीआई को सौंप दी जाएगी! सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से महाराष्ट्र सरकार को सहयोग करना होगा! सुशांत केस के मामले में अभी एफआईआर पटना राजीव नगर थाना में दर्ज है जिसके आधार पर सीबीआई जांच शुरू होगी! सीबीआई को केस मिलते ही अब अपनी छानबीन के लिए सीबीआई को राज्य सरकार की इजाजत की जरूरत नहीं होगी! बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है! पटना में रीया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज होने पर वो अर्जी कर रही थी केस को मुंबई पुलिस को जांच सौंपना चाहती थी जो की खारिज हो चुकी है! अब केस की सारी अहम दस्तावेज मुंबई पुलिस सीबीआई को सौंपेंगे जिसपर सारे संदिग्धों की तहकीकात व घटनास्थल पर छानबीन के साथ फारेंसिक व अन्य रिपोर्ट अपने अधीन लेगी! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के साथ सुशांत के करोड़ों फैन्स में खुशी की लहर छा गयी जिसके साथ सभी कहने लगे सत्यमेव जयते!