प्रत्यंचा

अपने साहसिक कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुर्तगाल के राष्ट्रपति

लोगों के द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है

मानवता की मिसाल बने हार्ट मरीज मार्सेलो रेबेलो डी

पुर्तगाल के 71 साल के राष्‍ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने शनिवार को दो लड़कियों को समुद्र में डूबने से बचाया। मार्सेलो रेबेलो का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं 71 साल के बुजुर्ग राष्ट्रपति के इस प्रयास की दुनियाभर में प्रशंसा हो रही है।
दोनों महिलाएं नाव की सवारी कर ही थीं। इस बीच उनकी नाव पलट गई। वे अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही थीं । राष्ट्रपति ने बताया कि समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही थीं। दोनों के मुंह में काफी मात्रा में समुद्र का पानी चला गया था। इस कारण दोनों तैर नहीं पा रही थीं। दरअसल, यह घटना 15 अगस्त के दिन अलगारवे शहर के प्रेया डो अल्वोर बीच पर घटी है, जहां दो लड़कियां कयाक लेकर समुद्र के अंदर गई थीं। लेकिन समुद्र में थोड़ा आगे जाने पर इन लड़कियों की नाव तेज लहर के चलते पलट गई और वे डूबने लगे। इस दौरान राष्ट्रपति मार्सेलो भी बीच पर ही मौजूद थे और मीडिया से पर्यटन व्यवसाय को लेकर बात कर रहे थे। साल के राष्‍ट्रपति लड़कियों की बचाव की पुकार सुनकर तत्‍काल समुद्र में कूद गए और तैरकर उनके पास पहुंचे। इसी दौरान जेट स्‍की से एक और व्‍यक्ति पहुंच गया। सबने मिलकर इन लड़कियों और उनकी डोंगी को निकाला। इसी दौरान जेट स्‍की से एक और व्‍यक्ति पहुंच गया और मिलकर इन्हें बचाया।राष्‍ट्रपति ने जेट स्‍की से आने वाले व्‍यक्ति को देशभक्‍त करार दिया। साथ ही उन्‍होंने लड़कियों को सलाह दी कि वे भविष्‍य में समुद्री में डोंगी चलाते समय और ज्‍यादा सतर्क रहें। राष्‍ट्रपति हार्ट के मरीज रह चुके हैं।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: